मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 18, 2019

मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


मण्डला- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस दिन प्रत्येक स्कूल-कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन तथा चित्रकला आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी। इस परिपेक्ष्य में इलेक्टोरल लिटरेशी क्लब की स्थापना की जायेगी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है। रा.दु.शा.स्ना.महा.मंडला के लिए डॉ. पीएल झारिया एवं अनिता झारिया, शा.स्ना.महा. भुआबिछिया के लिए दिनेश कुमार चित्रीव, शा.स्ना.महा. नैनपुर के लिए डॉ. कन्हैयालाल धुर्वे, शा.जग.मु.चौ.महि.स्ना.महा.मंडला के लिए डॉ. अंजली पंडया, शा.कला महा. बम्हनी बंजर मंडला के लिए डॉ. विवेक कुमार जायसवाल, शा.औ.प्रशि.सं. बिछिया के लिए प्रवीण कुमार पन्द्रे तथा शा.औ.प्रशि.सं. मंडला के लिए नेहा अवधिया, शा.पोली.महा. मंडला के लिए डॉ. कल्पना चौरसिया, जवा.नवो.वि. मंडला के लिए डॉ. एसके राय, शा.उच्च.म.वि. मनेरी के लिए अशोक कुमार तिवारी, शा.उच्च.म.वि. सिंगारपुर के लिए अषोक कुमार वरकड़े, शा.उच्च.म.वि. अमगवां के लिए अजय सिंह राजपूत, शा.उच्च.म.वि. मांगा बिछिया के लिए बीके झारिया, शा.उच्च.म.वि. जहरमऊ के लिए तीरथ कुमार चंद्रौल, शा.उच्च.म.वि. टाटरी के लिए पीएस मरावी, शा.उच्च.म.वि. क्रं. 2 मंडला के लिए प्रशांत श्रीवास्तव, शा.उत्कृ.उच्च.म.वि. मोहगांव के लिए जीएस तेकाम, शा.न.हाईस्कूल मलारा के लिए धनीराम मरावी, शा.हाई. सर्री के लिए लक्ष्मी जंघेला, शा.हाई. दिवारा के लिए छवी हरदहा, शा.हाई. मांद के लिए शक्ती पटैल, शा.हाई. पुतर्रा के लिए मोहन चक्रवर्ती, शा.हाई. पालासुंदर के लिए जितेन्द्र चौरे, शा.हाई. खजरी के लिए एमपी तेकाम, शा.हाई. बाजाबोरिया के लिए सुंदरलाल कार्तिकेय, शा.रा.अ.बा.कन्या उ.मा.वि. मंडला के लिए मिली सिंह, शा.हाई. विजयपुर के लिए निरंजनसिंह झारिया, शा.हाई. जंगलिया के लिए किशोरी लाल तेकाम, शा.हाई. खारी के लिए राजेश खंडेल, शा.हाई. पटपरा रैयत के लिए ओमदत्त भीरानी, शा.हाई. उमरडीह के लिए हिरेन्द्र सिंह धुर्वे, शा.हाई. गजराज के लिए छत्रपाल उईके, शा.क.हाई. रामनगर के लिए सीएल तेकाम, शा.जग.उत्कृ.उ.मा.वि. मंडला के लिए राम ज्योतिषी, शा.उच्च.म.वि. भैसदेह के लिए पीआर झारिया, शा.सर्वो.उच्च.म.वि. वाय के पटैल, शा.उच्च.म.वि. पिपरिया के लिए केएल मरावी, शा.उच्च.म.वि. बबलिया के लिए मूलचंद कुंजाम, शा.उच्च.म.वि. भीमडोंगरी के लिए श्रवण कुमार तिलगाम, शा.उच्च.म.वि. लफरा के लिए भरतलाल नेटी, शा.उच्च.म.वि. बरगांव के लिए लुहरमन पुस्मड़ी, शा.क.उच्च.म.वि. महाराजपुर के लिए लता गुरवानी, शा.उच्च.म.वि. रामनगर के लिए हेमलता ठाकुर, शा.क.उच्च.म.वि. नारायणगंज के लिए वीरेन्द्र पूषाम तथा केन्द्रीय वि.मंडला के लिए दिनेश कुमार पटैल को नियुक्त किया गया है।