नेशनल लोक अदालत में लगभग 100 केशों में होगा राजीनामा बीमा कंपनियां लगभग 1 करोड़ रूपये देंगी क्षतिपूर्ति राशि, बैठक सम्पन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 12, 2019

नेशनल लोक अदालत में लगभग 100 केशों में होगा राजीनामा बीमा कंपनियां लगभग 1 करोड़ रूपये देंगी क्षतिपूर्ति राशि, बैठक सम्पन्न


मंडला- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14 दिसम्बर 2019 को संपूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है, इसी तारतम्य मेें जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान0 श्री आर सी वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में जिला मण्डला में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में दिनांक 09.12.2019 से लगातार दिनांक 13.12.2019 तक प्री-सिटिंग बैठकों का आयोजन मान0 जिला न्यायाधीश महोदय मण्डला के विश्राम कक्ष में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के लगभग 322 प्रकरण आगामी नेशनल लोक अदालत हेतु रेफर्ड किये गये हैं, जिसमें से प्रीसिटिंग के माध्यम से लगभग 110 प्रकरणों में समझौता के माध्यक से निराकरण कराया जा चुका है। एवं निरंतर बैठकों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों में समझौता के प्रयास किये जा रहे हैं।
    उक्त बैठक में श्री आर सी वाष्र्णेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री आर पी सिंह विशेष न्यायाधीश, श्री राजदीप सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री आशीष कुमार मिश्रा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्री प्रकाश कसेर द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री निरंजन कुमार पांचाल तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, डाॅ प्रीति श्रीवास्तव चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश समस्त इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्तागण सुश्री दीप्ती शास्त्री अधिवक्ता, श्री अशोक वर्मा अधिवक्ता, श्री पुरूषोत्तम पटेल अधिवक्ता, श्री संजय मिश्रा अधिवक्ता, श्री सुधीर बाजपेयी सहित अन्य बीमा कंपनी के अधिवक्तागणों एवं आवेदक अधिवक्तागणों तथा शाखा प्रबंधक श्री प्रमोद सोंदिया की उपस्थिति एवं आपस में चर्चा किया, जाकर प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। अन्य प्रकरणों में समझौता हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।