पीडीएस एवं मध्यान्ह भोजन के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायें अन्यथा संबंधित होंगे जिम्मेदार - विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 12, 2019

पीडीएस एवं मध्यान्ह भोजन के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायें अन्यथा संबंधित होंगे जिम्मेदार - विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले


मण्डला- जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक में विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार के लिए उचित मूल्य दुकानों से बेहतर गुणवत्ता की सामग्री ही प्रदान की जाये। विभागीय अमले के साथ-साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक भी प्रदाय की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू के द्वारा ही खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाये। सेल्समैन भी गुणवत्तायुक्त सामग्री प्राप्त कर वितरित करें तथा गुणवत्ताहीन सामग्री लेने से इंकार करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। स्तरहीन सामग्री वितरित किए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाये। कलेक्ट्रेट परिसर के गोलमेज सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, नगरपालिका तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मिलने वाले पोषण आहार में मीनू एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। मध्यान्ह भोजन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। मध्यान्ह भोजन का अनाज निर्धारित स्थान पर ही भण्डारित किया जाये। डॉ. मर्सकोले ने कहा कि मंडला जिले की धान का मिलिंग के उपरांत मंडला जिले में ही वितरण किया जाये। विधायक डॉ. मर्सकोले ने कहा कि आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को पोषण आहार के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जाये। गर्भवती महिलाओं की सभी जांचे निर्धारित समय पर की जाये। उन्होंने बच्चों तथा माताओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, कुपोषण की जांच आदि की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। डॉ. मर्सकोले ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को दी जाने वाली स्वीकृत राशि को समय पर जारी करने के निर्देश दिये। विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पीडीएस, महिला बाल विकास विभाग, मध्यान्ह भोजन तथा प्रसूति सहायता आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने प्रसूति सहायता के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को हितग्राही तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन वितरण, मध्यान्ह भोजन में साफ-सफाई आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।