पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार ठगी गिरोह का भंडाफोड कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 12, 2019

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार ठगी गिरोह का भंडाफोड कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार



मण्डला पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व मे कार ठगी के गिरोह के दो सदस्यो को गिरफतार किया है , मामला वर्ष 2017-18 का है, फरियादी रामकृष्ण वरकडे निवासी पादरीपटपरा ने थाना कोतवाली मे रिपोर्ट किया था कि अभिलाष पाण्डेय निवासी जबलपुर उसके गांव के चरण सिंह टेकाम के साथ मिलकर उसको एक स्कार्पियो गाडी फाईनेंस कराकर एल एन टी कंपनी मे लगाने की बोलकर ले गया और रफू चक्कर हो गया जिस पर अप.क्रं. 687/18 धारा 420,467,468,471,406,
भादवि0 कायम कर जब पुलिस के द्वारा विवेचना की गई तो पता चला अभिलाष पाण्डेय पिता कृष्णकांत पांडे उम्र 37 साल निवासी क्रष्णानगर कालोनी त्रिमूर्ति नगर जबलपुर थाना गोहलपुर ने गांव के कई लोगोके  साथ धोखाधडी कर उनके नाम पर कार एवं मोटर सायकल फाईनेंस कराकर ले जाकर एवं उनको बडीकंपनी मे लगाने का बोलकर फरार हो गया, जिसे कोतवाली मंडला के पुलिस के द्वारा आरोपी अभिलाष
पाण्डेय एवं चरण सिंह टेकाम को दिनांक 11.12.19 को उनि. संजय जायसवाल द्वारा गिरफतार किया जाकर पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि अभिलाष पाण्डेय के द्वारा दो टाटा टियागो एक स्कार्पियो गाडी एवं कुछ दो पहिया वाहन ठगी कर लालच देकर फाइनेंस कराकर फरार हो गये थे जो अभी आरोपी से  एक टाटा टियागो गाडी बरामद कर जप्त कर ली गई है, और गाडियां अभिलाष के द्वारा जबलपुर के
कुछ नामी व्यक्तियो को दी गई है जो भी गाडी ठगी की गई है वो सभी गरीब आदिवासियो के नाम पर है जिनके एक भी किस्त फाइनेंस कंपनी मे जमा नही किए गए है, दौरान विवेचना फाइनेंस कंपनी और बैंक भी शक के दायरे में है कि ऐसे गरीब व्यक्तियो को इतने मंहगे वाहन कैसे फाइनेंस हो गए, बैंक के कुछ अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता की आशंका नजर आ रही है जिनके संबंध मे जांच कर एवं बैंक के अधिकारियो से पूछताछ कर कार्यवाही की जाऐगी, अभी भी प्रकरण कुछ गाडिया जप्त करना शेष है जो कि जबलपुर के कुछ नामी व्यक्तियो के पास है जिनकी तलाश पतारसी जारी है, जप्तशुदा वाहन के इंजन नम्बर के साथ छेडखानी कर बदलाव भी किया जा चुका है ऐसी पूछताछ पर जानकारी मिली है, प्रकरण मे धारा 467,468,471 ताहि0 का ईजाफा किया गया है। बहुत जल्द अन्य गाडियो की बरामदगी भी की
जाकर ऐसे गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफतारी की जा सकती है।



पुलिस टीम का सराहनीय योगदान थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे, उनि.संजय जयसवाल,आरक्षक फागूसिंह ,संतराम मरावी, श्रवण कुमार, मनीष मिश्रा, केशव मरावी, की सराहनीय भूमिका रही।