मण्डला- किड्जी प्ले स्कूल नेहरू स्मारक मंडला में प्रभु यीशु का जन्मदिवस नन्हे मुन्हे बच्चों के बीच मनाया गया । सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों का स्वागत सेन्टा क्लाज के द्वारा कराया गया जिससे बच्चे बहुत ही ज्यादा उत्साहित हुए ।इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत में टीचर्स द्वारा प्रभु यीशु की जीवनी पर विचार प्रस्तुति दी और सभी लोगों के प्रति उनके अनंत प्रेम को दर्शाया गया।
स्कूली बच्चे इस आयोजन पर सेन्टा क्लाज की वेशभूषा पहनकर शामिल हुए ।इसके पश्चात मंडला चर्च से आए फादर रेवरेंट एस नीलेश सिंह , सचिव एलबर्ट एच सैमुअल, एवं कम्यूनिटी मेंबर शैलेन्द्र सिलाश, मनीष लूकाश, नंदिता सैमुअल, मयंक जेम्स के द्वारा बच्चों के समक्ष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और क्रिसमस डे आयोजन के उपलक्ष्य में गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने स्नेही सेन्टा क्लाज के साथ नाच गायन किया और खूब मस्ती की ।
केरोल संगीत को गाकर सभी को बधाइयाँ देकर प्रफुल्लित किया गया । प्रार्थना सभा में शालेय परिवार और सभी जनमानस के लिए सुख, समृद्धि , स्वास्थ्य एवं शांति की कामना की गई और प्रभु यीशु के सभी की खुशहाली के लिए दिए गए संदेश का वाचन किया गया । अंत में सभी मौजूद जनों के द्वारा केक काटा गया और सेन्टा क्लाज ने सभी बच्चों को उपहार बांटकर उनका दिल जीत लिया । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्कूल प्रभारी श्रीमति शालिनी शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।