मण्डला- राज्य में संचालित पेंशन योजनाओं की राशि में सरकार ने शतप्रतिशत वृद्धि की है। सरकार ने मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली 300 रूपये की राशि को बढ़ाकर अब 600 रूपये कर दिया है। इस योजना से विशेषकर ग्रामीण अंचल के पेंशन पर निर्भर लोग लाभान्वित हुए हैं। मार्च से मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना में अब 300 रूपये की बजाय 600 रूपये की राशि हितग्राहियों को दी जा रही है। मरारीचक निवासी गोमती आर्मो मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना से लाभान्वित हितग्राही है।
गोमती बताती है कि पहले इस योजना के अंतर्गत मुझे 300 रूपये की राशि मिल रही थी। कम राशि होने के कारण आर्थिक तंगी रहती थी। कमलनाथ सरकार ने 300 रूपये को बढ़ाकर 600 रूपये कर दिया है। दुगुनी पेंशन मिलने से अब बड़ी मदद मिली है। लगभग 66 वर्षीय गोमती अविवाहिता होने के कारण अपनी बहन के घर रहती है। बहन के परिवार पर पूर्णतः आश्रित गोमती बढ़ी हुई पेंशन राशि से कुछ हद तक आर्थिक रूप से चिंतामुक्त हुई है। उनके परिवार के लोग भी पेंशन राशि दुगुना होने से खुश हैं। शासन को धन्यवाद देते हुए सभी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आभार मानते हैं।