मण्डला- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत पोर्टल पर प्राप्त सूची के अनुसार पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्मों के दावाकर्ता हितग्राहियों के प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जिसके लिए बैंकवार एवं तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत् जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित मंडला के समस्त बैंक शाखाओं में 26, 27, 28 एवं 30 दिसम्बर को जिले की समस्त ग्रामीण बैंक शाखाओं में 26 एवं 27 दिसम्बर को एवं अन्य राष्ट्रीय बैंकों के समस्त बैंक शाखाओं में 26, 27 एवं 30 को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। दावाकर्ता हितग्राही निर्धारित तारीखों पर आवश्यक दस्तावेज सहित ऋणदाता बैंक शाखाओं में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं।
उक्त तारीखों में यदि बैंक स्तर पर दावाकर्ता के प्रकरण का निराकरण नहीं हो पाता है तब अलग से जनपद पंचायत स्तर पर 3 जनवरी को जनपद पंचायत निवास, नारायणगंज तथा बीजाडांडी में, 4 जनवरी को जनपद पंचायत घुघरी, मोहगांव तथा मवई एवं 6 जनवरी को जनपद पंचायत मंडला, नैनपुर तथा बिछिया में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं। उपसंचालक कृषि विभाग ने सभी किसानों से उक्त निर्धारित दिनांक में उपस्थित होकर अपने ऋणमाफी प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है।
Saturday, December 21, 2019

Home
bank
camp
Mandla
ऋण प्रकरणों के निराकरण के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी, बैंक एवं जनपद स्तर पर लगेंगे शिविर
ऋण प्रकरणों के निराकरण के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी, बैंक एवं जनपद स्तर पर लगेंगे शिविर
Tags
# bank
# camp
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.