सुशासन दिवस के रूप में मनेगी अटलजी की जयंती  जिला व मंडल स्तर पर होगें सेवा, स्वच्छता कार्य, फल वितरण संगोष्ठी  - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, December 22, 2019

सुशासन दिवस के रूप में मनेगी अटलजी की जयंती  जिला व मंडल स्तर पर होगें सेवा, स्वच्छता कार्य, फल वितरण संगोष्ठी 


मण्डलाः भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रतिवर्षानुसार सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान मंडल व जिला स्तर पर सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, संगोष्ठी आदि से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रमुख रूप से स्वास्थ्य केंद्रों, मूक-बधिर बच्चों के विद्यालय, आश्रमों में फल वितरण, ग्राम, नगरों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति सहित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यों व योजनाओं पर संगोष्ठी, अटलजी की कविताओं व राष्ट्रीय विषयों पर कवि सम्मेलन सेवा बस्तियों में स्वच्छता जनप्रतिनिधियों द्वारा सेवा के क्षेत्र किये गए कार्यो पर चर्चा  व कपड़ों का वितरण सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर कपड़ा थैला वितरण आदि सेवा कार्य किये जायेगें महिला मोर्चा द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग रोकने हेतु आगृह कर कपड़े से बना ईको फ्रेन्डली बैग वितरण करेंगे युवा मोर्चा द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान के तहत प्रातः कार्यक्रम अयोजित किये जायेगें अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा महापुरूषों के स्मारक के समक्ष स्वच्छता एवं माल्यार्पण के कार्यक्रम करेगें पिछण वर्ग मोर्चा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित करेंगे जिला कार्यालय में भाजपा समर्थित जनप्रतिनीधी की गोष्ठी अयोजित होगी जिसमें आम जनता के हित में किये गये कल्याणकारी कार्य तथा अपने क्षेत्रों में निजी तौर पर सेवा तथा नवाचार से जुड़े कार्यों के विषय पर गोष्ठी अयोजित होगी।