‘‘कमलनाथ सरकार ने मण्डला जिले को दिया पशु चिकित्सालय डिप्लोमा महाविद्यालय की सौगात‘‘ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, December 21, 2019

‘‘कमलनाथ सरकार ने मण्डला जिले को दिया पशु चिकित्सालय डिप्लोमा महाविद्यालय की सौगात‘‘


मण्डला:-  म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं वित्त मंत्री तरूण भानोट के द्वारा अनूपरक बजट में मण्डला जिले को दिया पशु चिकित्सालय डिप्लोमा महाविद्यालय की सौगात । उक्त मांग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले ने शासन से की थी । इनके प्रयासों से 2 वर्षीय पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम महाविद्यालय स्ववित्त पोषण के आधार पर प्रारंभ करने के लिये शहर के नगर एवं सड़क से जुड़ी हुई 15 एकड़ मुख्य परिसर के लिये 6-7 एकड़ पशु पालन प्रक्षेत्र के लिये, 4 एकड़ एवं चारा उत्पादन हेतु 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी । जिसके संचालन के लिये मुख्य परिसर के साथ-साथ पशु पालन प्रक्षेत्र एवं चारा उत्पादन, विद्यार्थीयों के प्रेक्टीकल के लिये आवश्यक है । शीघ्र ही जिले में पशु चिकित्सालय डिप्लोमा महाविद्यालय प्रारंभ किया जावेगा । जिले के सभी कांग्रेस जनों ने इस सौगात के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं वित्त मंत्री तरूण भानोट को आभार व्यक्त किया है ।