मण्डला- 65वीं राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता दिनांक 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा रोहतक) में किया जाएगा। मध्य प्रदेश शालेय दल की प्री नेशनल कोचिंग कैंप दिनांक 19, 12, 2019 से 23.12 2019 तक शिवपुरी में आयोजित किया जा रही है। हैंडबॉल टीम में मंडला जिले से हर्ष बैरागी, एन.जी.एन. स्कूल, आसीम खान, ज्ञानदीप स्कूल मंडला ने मध्य प्रदेश की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया | एवं निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पी.टी.आई.सुश्री सोनम कछवाहा का चयन मध्य प्रदेश की टीम में आयु वर्ग 17 बालिका वर्ग के मैनेजर के रूप में किया गया है।जिनके द्वारा शिवपुरी में दिनांक 19/12/2019 से 23/12/2019 तक राष्ट्रीय कैंप लिया जाएगा। सुश्री सोना दुबे हैंडबॉल भारतीकोच ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी हैंडबॉल प्रशिक्षण केंद्र में पिछले 5 साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
हैंडबॉल भारती कोच सुश्री SO न दुबे के द्वारा जिले में एक दशक से अधिक समय से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें जिले के हैंडबॉल खिलाड़ी ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता दी। जिले से चयनित खिलाड़ी को जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले, जिला खेल प्रभारी के.के. झारिया, समस्त स्कूल के प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर,मोहम्मद रफिक खान, आर.एस.यादव एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी रविंद्र ठाकुर, हैंडबॉल कोच सुश्री सोना दुबे एवं समस्त स्कूल के पी.टी.आई. शोभना कछवाहा, प्रखर पटेल, अभिषेक यादव एवं जिले के खेल प्रेमियों ने अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।