Maruti Suzuki दे रही BS6 वाली कारों पर 60 हजार तक डिस्काउंट, छोटी फैमिली के लिए बड़ी बचत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 21, 2019

Maruti Suzuki दे रही BS6 वाली कारों पर 60 हजार तक डिस्काउंट, छोटी फैमिली के लिए बड़ी बचत



मारुति-सुजूकी कारों की बिक्री के मामले में अब भी टॉप पर है। कंपनी सेल्स के इस मोमेंटम को बीएस6 उत्सर्जन मानक वाली कारों के मामले में भी बनाए रखना चाहती है। यही कारण है कि मारुति-सुजूकी ने अपनी बीएस6 मानक वाली कुछ कारों पर अभी से 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

बता दें कि देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने हाल के कुछ महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
Alto
इस कार को पहले अल्टो 800 के नाम से भी जाना जाता था। हाल ही में इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है, जिसके बाद इसके नाम में सिर्फ अल्टो शब्द रह गया है। इस अपडेटेड अल्टो में ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर साइड में एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है।


सबसे खास बात यह है कि इसका तीन सिलेंडर वाला सबसे बेसिक हैचबैक वेरिएंट भी बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आ रहा है। इसमें 796सीसी पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48 एचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बीएस6 मानक वाली इस कार पेट्रोल पर डीलर्स पूरे देश में 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रहे हैं।

Maruti Suzuki Dzire
तीसरी पीढ़ी की Dzire एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसे साल 2017 में कंपनी ने बाजार में पेश किया था। यह अपने खास उपभोक्ता वर्ग को ध्यान में रखकर काफी बेहतर तरीके से डिजाइन की गई थी। इसमें काफी अच्छा केबिन स्पेस है। हालांकि बीती जुलाई में मारुति-सुजूकी ने Dzire को अतिरिक्त सुरक्षा उपकरणों के साथ अपडेट किया है।
कंपनी अब इसका 83एचपी पावर और बीएस6 मानक वाला वर्जन बेच रही है। इसमें 1.2 लीटर के12बी पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इस पेट्रोल कार पर 55 हजार रुपये तक की छूट और अन्य लाभ दे रही है। बता दें कि कंपनी ने इसके डीजल इंजन को बीएस6 मानक के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया है, साथ ही इसकी बिक्री 2020 की शुरूआत से बंद हो जाएगी।

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजूकी की स्विफ्ट भी तीसरी पीढ़ी की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में शुमार है। इसके बीएस6 मानक वाले पेट्रोल वर्जन पर भी कंपनी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है। इसमें भी सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83एचपी और 113एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी अपनी हैचबैक कार Wagon R पर भी ऑफर दे रही है। इसका नया मॉडल साल 2019 की शुरूआत में ही आ गया था, जो काफी स्टाइलिश और बेहतर लुक वाला था। कंपनी ने इसे बीएस6 मानक के अनुरूप बनाकर बाजार में उतारा है।
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, पांच स्पीड मैन्युअल और एएमटी गेयर बॉक्स का ऑप्शन है। कंपनी इस कार पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है