53 हजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च, लुक स्पोर्टी, फीचर्स शानदार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 21, 2019

53 हजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च, लुक स्पोर्टी, फीचर्स शानदार



Crayon Motors ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Envy लॉन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में शानदार लगता है. युवाओं को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन किया गया है. Crayon Motors उत्तराखंड की कंपनी है.
Crayon Envy में लंबी सीट दी गई है, जिस पर दो लोग आरामदायक तरीके से बैठ सकते हैं। यह कंपनी का लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। मॉडर्न डिजाइन वाले इस स्कूटर में कई अडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।क्रेयॉन एन्वी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,880mm, चौड़ाई 710mm और ऊंचाई 1,120mm है। स्कूटर की लोडिंग कपैसिटी 150 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय वील्ज दिए गए हैं। स्कूटर में जियो टैगिंग, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी पोर्ट और बड़ा बूट स्पेस जैसे अडवांस्ट फीचर्स हैं।

लुक की बात करें, तो स्कूटर के ऐप्रन पर ट्विन पॉड हेडलैम्प, हैंडलबार के पास टॉप पर एलईडी इंडकेटर्स और पीछे बैठने वाले के लिए बैक रेस्ट दिया गया है। स्कूटर पर दी गई शार्प लाइन्स और क्रीज इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें कीलेस इग्निशन, सेंट्रल लॉकिंग फंक्शन, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर्स- सुपर वाइट, ब्लू और ऑरेंज में पेश किया गया है।
बैटरी और स्पीड
क्रेयॉन के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट BLDC मोटर और 48/60V वॉल्व रेग्युलेटेड लीड एसिड (VRLA) बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें लिथियम-आयन बैटरी का भी विकल्प है। लिथियम-आयन बैटरी वाला वेरियंट 2-3 घंटे और VRLA वेरियंट 5-6 घंटे में फुल चार्ज होगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ब्रेकिंग
स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रिजेनरेटिव एनर्जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS) है।