लता मंगेशकर की हालत अब बेहतर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी: परिवार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 21, 2019

लता मंगेशकर की हालत अब बेहतर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी: परिवार

एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की सेहत अब ठीक है। गायिका के परिवार ने पीटीआई को उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट बताते हुए बताया है कि वह काफी बेहतर है, लेकिन उन्हें अभी भी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी नहीं बताया।

मंगेशकर की भांजी रचना ने बताया, 'लता जी अब काफी बेहतर हैं। इसके अलावा, हम कुछ नहीं कह सकते। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।' वहीं दूसरी ओर अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने उनकी हालत के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं।

इससे पहले भी लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया था- लता दीदी अब पहले से बेहतर हैं। सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। हम उनके घर आने का इंतजार कर रहे हैं। हमारे साथ बने रहने और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। पिछले एक हफ़्ते से लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है।

90 वर्षीय गायिका को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।