महिलाओं ने मेहंदी लगाकर की नैतिक मतदान की अपील - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, August 30, 2023

महिलाओं ने मेहंदी लगाकर की नैतिक मतदान की अपील


मण्डला (NEWS WITNESS) - आगामी विधनसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता के संबंध में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, स्वीप गतिविधियों के इसी क्रम में मंडला विकासखंड की अलग-अलग पंचायतों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

मंगलवार को समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हाथों में मतदान के संबंध में स्लोगन तथा मतदान संकल्प की मेहंदी लगाकर नैतिक मतदान की अपील की। 

मेरा वोट मेरा अधिकार’, ’युवाओं के तीन ही काम सेवा, शिक्षा और मतदान’, ’सभी करें नैतिक मतदान लोकतंत्र का पर्व महानआदि स्लोगन हथेलियों पर लिखकर स्व-सहायता समूह की बहनों ने ग्रामजनों से विधानसभा 2023 में मतदान अवश्य करने की अपील की। बैठकों के दौरान भी समूह की महिलाओं द्वारा मतदान संकल्प लिए जा रहे हैं।






No comments:

Post a Comment