घर से बिना बताए दो बालिकाएं दिल्ली पहुंची, पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 24, 2023

घर से बिना बताए दो बालिकाएं दिल्ली पहुंची, पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

मंडला - थाना घुघरी में विगत दिवस दो बालिकाओं के बिना बताए घर से जाने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई गई। घुघरी थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/23 धारा 363 भादवी के तहत ममला पंजीबद्ध कर बालिकाओं की पतासाजी शुरू की। ये बालिकाएं घुघरी के पद्दीकोना सलवाह चौकी निवासी थी। जिनकी तालाश शुरू की गई।जानकारी घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पद्दीकोना सलवाह चौकी अंतर्गत निवासी थी। दोनों बालिाकाएं अपने मां-बाप को बिना बताए दिल्ली मजदूरी करने चली गई थी। इन दोनों बालिकाओं को साइबर सेल की मदद से दिल्ली में तालाश शुरू की गई। जिसमें घुघरी पुलिस और साइबर सेल की टीम को सफलता मिली। दोनों बालिकाओं को दिल्ली से दस्तयाब कर घुघरी लाया गया। जहां दोनों बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपूर्द सौंप दिया गया। 

बताया गया कि दोनों बालिकाएं अपने परिजन से मिलकर बहुत खुश हुई और मंडला पुलिस को धन्यवाद  दिया। उन्होंने बताया कि वह दोनों बालिकाएं दिल्ली शहर में परेशान थे, घर आने का प्रयास कर रहे थे। दिल्ली में लोगों के चंगुल से बाहर निकलना चाह रहे थे लेकिन दिल्ली से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। इसी दौरान घुघरी थाना की विशेष पुलिस टीम 22 अगस्त को उन तक पहुंची और दोनों बालिकाओं को लेकर दिल्ली से वापस आई। उक्त बालिकाओं को दिल्ली से वापस लाने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी घुघरी, चौकी प्रभारी सलवाहा, एएसआई नागपुरे, एएसआई शिवप्रसाद वनवासी, एएसआई माया मरावी, प्रधान आरक्षक हुमन धुर्वे, महिला आरक्षक जयश्री उईके व साइबर सेल मंडला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment