जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश, रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाते हुए सुमन डेस्क को 24x7 क्रियाशील रखें - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 24, 2023

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश, रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाते हुए सुमन डेस्क को 24x7 क्रियाशील रखें

मण्डला (NEWS WITNESS) - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए जिला चिकित्सालय में स्थापित किए गए सुमन डेस्क को प्रभावी बनाएं। रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाते हुए सुमन डेस्क को 24x7 क्रियाशील रखें। स्वास्थ्य केन्द्रों से प्रसूता को रेफर करते समय संबंधित डॉक्टर सुमन डेस्क को अनिवार्य रूप से सूचित करें। कलेक्टर ने जननी सुरक्षा वाहनों में भी सुमन डेस्क का नंबर अंकित कराने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।           

कलेक्टर ने कहा कि सुमन डेस्क एवं मेटरनिटी विंग में समुचित समन्वय बनाएं। संबंधित अमला व्यक्तिगत रूचि लेकर मेटरनिटी विंग को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आवश्यकतानुसार रेनोवेशन कार्य कराएं। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पंजीयन की संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला तथा विकासखंड स्तर से नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कम पंजीयन वाली एएनएम के क्षेत्रों में थर्ड पार्टी से सर्वे कराएं। बर्थ डिफेक्ट हृदय रोग, कंजीनेटल एवं अन्य बीमारी लिए जिन बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। उनको आरबीएसके टीम द्वारा शीघ्र कार्ययोजना बनाकर उपचार कराया जाए। एनआरसी की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाकर बच्चों को भर्ती कराएं। एनआरसी में कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने दस्तक अभियान, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान तथा जननी सुरक्षा एवं 108 एम्बूलेंस की उपलब्धता के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


रक्तदान शिविर आयोजित करें

 

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ब्लडबैंक में रक्त की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजन में ब्लडबैंक तथा रेडक्रॉस का अमला लीड रोल अदा करें। आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब सहित अन्य स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि विकासखंड स्तर पर भी रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना तैयार करें।

आभा आई.डी. अवश्य बनायें

 

कलेक्टर ने कहा कि सिकल सेल के अभियान में पूरी गंभीरता से कार्य करें। जांच की संख्या बढ़ाएं। जांच के उपरांत जो मरीज चिन्हांकित हो गए हैं उनकी लाइनलिस्ट के आधार पर तत्काल दवाईयां प्रारम्भ करते हुए सतत फॉलोअप करें। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है उनकी आभा आईडी अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी चिन्हांकित मरीजों एवं वाहक की काउंसलिंग करें। किसी भी स्थिति में कोई मरीज की दवाई न छूटे तत्काल दवा उपलब्ध कराएं। जिला चिकित्सालय की एचपीएलसी रिपोर्ट में जो भी सिकल सेल के मरीज पाए जाते हैं उनकी रिपोर्ट तत्काल संबंधित बीएमओ से साझा करें।

 

रेनोवेशन कार्य की समीक्षा

 

बैठक में कलेक्टर ने ब्लडबैंक एवं मेटरनिटी विंग में चल रहे रेनोवेशन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक के निर्माण कार्य में कंपोनेट यूनिट का कार्य पूर्ण हो गया है। निर्मित कमरे के सामान को सुनिश्चित तरीके से सुसज्जित करें। इसी प्रकार मेटरनिटी विंग को रेनोवेशन का कार्य प्रगति पर है। मेटरनिटी विंग प्रभारी व्यक्तिगत रूचि लेकर 30 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करायें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रेनोवेशन या निर्माण कार्य की आवश्यकता है तो एक सप्ताह में प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment