निवास/मंडला। गुरुवार का दिन निवास क्षेत्र के लिये मातम भरा रहा एक तरफ जहां
नगर निवास निवासी दिनेश श्रीवास के देहांत की सूचना से निवास उबर भी नहीं पाया था
कि दोपहर होते-होते निवास के समीपी ग्राम जिल्हटी निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
जीवन सिंह ठाकुर के स्वर्गलोक गमन की सूचना मिल गई जिससे पूरा निवास शोकग्रस्त हो
गया। जानकारी के अनुसार ग्राम जिल्हटी निवासी जीवन सिंह ठाकुर अपने छोटे जीवनकाल
में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में अपनी पहचान बना लिये थे। वे जनपद
पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के मंडलम अध्यक्ष के पद
पर थे। जीवन ठाकुर अपने सरल व सहज व्यक्तित्व के लिये जाने जाते थे अपनी मृदुभाषा
से लोगों के ह्रदय में जगह बना लेते थे। शुक्रवार को जिल्हटी ग्राम के स्थानीय
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा। इसी तरह ग्राम अमगांव में जन्में नगर
निवास में रहने वाले दिनेश श्रीवास अपने सहयोगी प्रवृत्ति के कारण लोगों के बीच
खासे प्रसिद्ध थे। छोटे बड़ों सभी से सहजता से घुलमिल जाना इनका विशेष गुण था।
जिनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव अमगांव में दोपहर को किया गया। ये दोनों ही बचपन
के सहपाठी भी रहे हैं जो अमगांव के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में साथ में
पढाई किये और नियति देखिये कि एक ही दिन दोनों बाल सखाओं का देहांत हुआ। ये दोनों
ही व्यक्तियों की असमयिक मृत्यु से निवास नगर सहित आसपास के क्षेत्र मातम का माहौल
है।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास
मो. 9407318086
No comments:
Post a Comment