टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए ऑनलाईन करें आवेदन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 11, 2023

टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए ऑनलाईन करें आवेदन

 

मण्डला (News Witness) - म०प्र० आदिवासी वित एवं विकास निगम भोपाल के माध्यम से नवीन योजना टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 399 इकाई का लक्ष्य निगम शाखा मण्डला को प्राप्त हुआ है। योजना के तहत बैंक द्वारा 10 हजार से 1 लाख रू. स्वीकृत किया जायेगा। बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित ऋण राशि पर निगम द्वारा प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित रूप से भुगतान किया जायेगा। आवेदन के लिए आवेदक को एमपी ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आदिवासी आवेदक के पास एक फोटो, साक्षर, स्थाई जाति, मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र जो 12 लाख से कम का हो, आयु 18 से 55 के बीच, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, कोटेशन एवं पेन कार्ड की आवश्यकता होगी। इच्छुक आदिवासी आवेदक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय म०प्र० आदिवासी वित एवं विकास निगम मण्डला से सम्पर्क करें या मो. 7724025461 से भी संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment