मंडला (NEWS WITNESS)- सहायक
आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग ने नैनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला कामता चक में पदस्थ
सहायक शिक्षक हरिश्चंद्र परते को पदीप दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता बरतने, संस्था में मनमाने ढंग से
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा अध्यापन कार्य न कराने के कारण तत्काल प्रभाव
से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा
अधिकारी मोहगाँव निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की
पात्रता होगी।
No comments:
Post a Comment