दो मारुति वेनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद वेन पलटी 12 घायल... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 11, 2023

दो मारुति वेनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद वेन पलटी 12 घायल... देखे वीडियो

मंडला – निवास-मंडला मार्ग पर ग्राम करौंदी में दो मारुति वेनों की आमने सामने जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मारुति वैन टक्कर के बाद पलट गई। वेन के पलटने पर वाहन में सवार लोग फंस गए थे। जिन्हें स्थानीय जनों की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निवास से एक यात्री मारुति वैन जो कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुछ स्कूली बच्चों और एक अतिथि शिक्षक और अन्य लोगो को बैठाकर ग्राम पिपरिया के लिए जा रहा था। वहीं पिपरिया ग्राम से एक मारुति वैन निवास के सीएम मॉडल स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान ग्राम करौंदी के दूरमति केंद्र के पास दोनो वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद एक मारुति वैन पलट गई। जिसमें वाहन चालक गणेश झरिया पिता सुरेंद्र 24 वर्ष और अतिथि शिक्षक सत्यम चौकसे गाड़ी पर ही फंसे रहे।

बता दे कि हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों को स्थानीयजनों ने बाहर निकाला। जिसके बाद एक निजी वाहन से घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां एक मारुति वैन के चालक गणेश और सत्यम की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने दोनों घायलों को जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। वहीं वाहन में सवार अन्य अतिथि शिक्षक और स्कूली बच्चे समेत 10 लोगो का इलाज निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जारी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी समेत पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा। जहां मामला दर्ज कर हादसे की जांच की जा रही है। 


हादसे में ये हुए घायल :


दो वाहनों की टक्कर में अतिथि शिक्षक, स्कूली बच्चे समेत 12 लोग घायल हुए है। बता दे कि हादसे में सत्यम चौकसे पिता अशोक चौकसे 25 वर्ष निवासी पिपरिया, वाहन चालक गणेश झरिया पिता सुरेंद्र 24 वर्ष पिपरिया, दीपा पिता दलपत 12 वर्ष, ज्योति पिता दलपत 11 वर्ष, रविता पिता पंचम 12 वर्ष ग्राम बाहुर, भुवन पिता अविनेश मरावी 09 वर्ष ग्राम समैया, पूर्वी पिता उमेश उम्र पांच वर्ष ग्राम समैया ,आरुषि पिता सहदेव मार्को उम्र 12 वर्ष ग्राम समैया, गीता पिता उमेश 21 वर्ष ग्राम समैया, सरस्वती पति अविनेश 21 वर्ष ग्राम समैया, सुकसेन पिता लंबू 40 वर्ष ग्राम खुदरी, कुंवर लाल पिता कमल सिंह 62 वर्ष ग्राम बस्तरी, गणेश पिता सुरेंद्र 24 वर्ष ग्राम पिपरिया घायल हुए है। जिनका उपचार निवास सामुदायिक केन्द्र में चल रहा है। वहीं वाहन चालक  गणेश झरिया पिता सुरेंद्र 24 वर्ष पिपरिया और सत्यम चौकसे पिता अशोक चौकसे को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया हैं।



रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास

मो. 9407318086

 





No comments:

Post a Comment