मंडला (NEWS WITNESS) - नेशनल हाइवे 30 में अंजनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज शाम एक्सीडेंट जोन अहमदपुर बंजी चौराहे के पास रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहा एक कंटेनर ने बलेनो कार को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में कार सवार व्यक्ति कार सहित सड़क से नीचे झाड़ियों में जा घुसा हादसे में कार सवार व्यक्ति सुरक्षित है।
मगर टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी दौरान वही अंजनिया की ओर से पशु चलित वाहन जो कि बिछिया की ओर जा रही थी तभी हादसे को देखने वाहन के चालक परिचालक वाहन को हाईवे पर ही खड़े कर दुर्घटनाग्रस्त बलेनो कार के चालक को निकालने गए हुए थे तभी रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर आ रहा ट्राला ने खड़े पशु चलित वाहन को टक्कर मार दिया जिससे पशु चलित वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
गनीमत यह रही कि किसी भी
वाहन के चालक या परिचालको को चोटे नहीं
है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जहां
अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची और लगे जाम को खुलवाया साथ ही एक्सीडेंट हुए वाहनों
को क्रेन की मदद से चौकी में खड़े करवाय गया है।
रिपोर्ट - गजेन्द्र पटेल, अंजनिया मण्डला
No comments:
Post a Comment