मंडला (NEWS WITNESS) – मोतिनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में पिहरी लेने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, भालू के हमले से एक घायल, घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की मदद से बिछिया अस्पताल पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। बिछिया थाना प्रभारी खेम सिंह पन्द्रो ने जानकारी देते हुए न्यूज़ विटनेस को बताया की संतु उइके उम्र 52 निवासी ग्राम कुडेला को भालू के हमले से घायल होने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल अवस्था में बिछिया अस्पताल पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया। फ़िलहाल घायल का उपचार जारी है।
रिपोर्ट – मनोज यादव, बिछिया
मो. 8224960047
No comments:
Post a Comment