मण्डला - विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने मंडला नगर में आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा है। आज जेल ग्राउंड में सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी महापंचायत गढ़ा मंडला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिंतन सभा में वक्ताओं ने देश भर में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता प्रकट की।
इस दौरान यूसीसी, वन संरक्षण संशोधन विधेयक के विरुद्ध भी चर्चा की गई। प्रति वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा कई तरह के आयोजन किए जाते हैं और भव्यता के साथ इस दिवस को मनाया जाता है लेकिन हाल ही में देश के विभिन्न स्थानों में आदिवासियों के विरूद्ध हुई घटनाओं से व्यथित होकर आदिवासी समाज द्वारा इस बार उत्सव मनाने की जगह आक्रोश रैली निकाली गई।
यह आक्रोश रैली मंडला शहर के जेल ग्राउंड से निकलकर शहर के
मुख्य मार्गों से होते हुए रपटा घाट के पास रानी दुर्गावती स्मारक के पास पहुंचकर जिला
प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
No comments:
Post a Comment