मण्डला - जिले में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध
शराब के विक्रय और परिवहन पर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। मंडला
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी आबकारी मंडला श्रीमती
गिरिजा धुर्वे के
मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्रवाई में आबकारी वृत मंडला के
विभिन्न स्थानों, बाईपास
मार्ग मंडला में
स्थित ढाबो, रायपुर
रोड में स्थित ढाबो, रमपुरा, बस स्टैंड में आबकारी विभाग
मंडला द्वारा अभियान चलाकर दबिश दी गई। कार्रवाई में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रह करने वालों पर
आबकारी बल द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें 20 बोतल बियर एवं 48 पाव गोआ व्हिस्की, 35 पाव देशी मदिरा प्लेन, एमडी व्हिस्की 10 पाव, एमडी रम 11 पाव विदेशी मदिरा जब्त की
गई।
बता दे कि जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 15 हजार 500 रूपए है। इसके साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई
है। कार्रवाई में कुल 07 प्रकरण
पंजीबद्ध किये गए है। अवैध शराब विक्रय में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश
आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)के तहत अपराध पंजीबद्ध
किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शैली सैयाम, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक हरे
सिंह, दुर्जन
कुलेश, राजेन्द्र
खंडेलकर, महेश
पटेल, विजय
कमलेश, बिहारी
साहू, कन्हैया, रघुनाथ, बमनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment