छप्पर तोड़ दुकान से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 4, 2023

छप्पर तोड़ दुकान से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

मंडला - कोतवाली थाना अंतर्गत फरियादी मयूर परवानी पिता महेश परवानी 32 साल निवासी सुभाष वार्ड मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके सब्जी मंडी हागगंज बाजार में स्थित साईं मोबाइल नाम से मोबाइल सुधारने की दुकान में 1 जून की रात में कोई अज्ञात चोर दुकान का टीन सेट तोड़कर मोबाइल चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 381/2023 धारा 457 380 आईपीसी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। बता दे कि विवेचना के दौरान मंडला कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल लेकर मोबाइल का लॉक तोडऩे के लिए एक दुकान पर आए हैं। सूचना की तस्दीक पर दोनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करने पर टीन सेट तोडकर मोबाईल चोरी करना बताए गया। जिनसे चोरी गए चार मोबाइलों कीमती करीब 35 हजार रूपए एवं चोरी करने में इस्तेमाल लोहे का सरिया जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में एक अभ्यस्त अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 728/ 2022 धारा 457, 380 आईपीसी का पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, एएसआई गुलजार सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक उमाकांत कुमरे, आरक्षक अमित, राजकुमार पूशाम, रामचंद्र एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment