राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए मण्डला के 2 छात्रों का चयन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 3, 2023

राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए मण्डला के 2 छात्रों का चयन


मण्डला - 66 वी राष्ट्रीय शालेय अंडर 19 आयु वर्ग बालक, बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। जिसका प्री नेशनल कोचिंग कैंप 4 जून तक जिला सीहोर, भोपाल में लगाया जा रहा है। जिसमें मण्डला जिले के 2 बालक का चयन हुआ है। बालक वर्ग में अनमोल साहू एवं आसिम खान ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र है। खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता वर्बे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, कंधी लाल मरकाम, संजय तिवारी, प्राचार्य रफीक खान एवं प्रशिक्षक इंटरनेशलन कोच सोना दुबे, ब्रजमी बैरागी, शोभना कछवाहा, सोनम कछवाहा, प्रखर पटेल (पीटीआई) एवं समस्त खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी है।


No comments:

Post a Comment