नाव घाट में चलाया स्वच्छता व जागरूकता अभियान - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 3, 2023

नाव घाट में चलाया स्वच्छता व जागरूकता अभियान


मण्डला - अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मंडला द्वारा स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) के माध्यम से नाव घाट मंडला मे माँ नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगो से अपील की की गई कि साबुन निरमा का उपयोग माँ नर्मदा मे ना करे विधार्थी परिषद के अभियान के तहत लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। मंडला नगर के स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) प्रमुख विनायक शुक्ला ने बताया की पर्यावरण या नर्मदा या नदी संरक्षण जैसे कार्य सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता के बिना संभव नहीं है। जब आमजन स्वप्रेरणा से किसी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए आगे आते है। तो उस अभियान मे पूर्ण सफलता प्राप्त होती है। इस तरह के अभियान मे लोगों के मन मे जिम्मेदारी का भाव उनकी सोच और मानसिकता मे सकरात्मक तथा उस दिशा मे सकारात्मकता तथा उस दिशा मे व्यवहार मे बदलाव की बहुत आवश्यकता है। इस दौरान रोहित उपाध्याय विभोर अग्रवाल, सत्यम चौरसिया, द्वारका तिवारी, उज्वाल झा, वासु चौरसिया, राहुल झरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment