निवास/मण्डला - शुक्रवार
को सुबह आखिरकार आंदोलन की चेतावनी देने के बाद शिव मंदिरों के श्रद्धालुओं और
स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने निवास शहपुरा मार्ग के स्टेड हाइवे पर चका जाम कर दिया
हैं। जिससे पूरी तरह से पूरा आवागमन बंद हो गया हैं। उक्त चका जाम से यात्री बस
सहित सैकड़ों छोटे बड़े वाहन की लंबी कतार लग गई हैं। सूचना मिलते ही निवास थाना
प्रभारी सुरेश सोलंकी निवास नगरीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। और
श्रद्धालुओं को समझनाने का प्रयास कर रहा हैं। बताया गया की निवास नगर के नागरिकों ने
वार्ड नं0 08 व 09 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर
में नाली की स्थाई व्यवस्था न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी इतना ही
नही स्थानीय नागरिकों ने निवास नगर परिषद के सीएमओ, एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन
सोपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। वही नगर के अधिवक्ता दुर्गेश कुशवाहा ने बताया
की निवास नगर के वार्ड नंबर 08 और 09 में
प्राचीन शिव मंदिर हैं और यहां पर जब से शहपुरा निवास मार्ग बना है। शिव मंदिर के
सामने गंदा पानी निकासी नहीं होने से शिव मंदिर के सामने भरा रहता हैं। इतना ही
नही जो भी वाहन निकलते हैं पूरा पानी भगवान के के ऊपर आता है जिसको लेकर हमारे
द्वारा लगातार निवेदन आवेदन किया जा चुका है और पूर्व में किए गए पत्राचार
व अनेकों 181 लगने के
पश्चात भी समस्या का सामाधान
आज दिनांक तक नही हो पाया। कुछ दिनो के बाद मानसून आ जायेगा और बरसात मे तो
हालत इस तरह हो
जाते हैं। सड़क तालाब में तब्दील हो जाती हैं पूरा पानी भर जाता हैं। वही बताया की उक्त
समस्या सन् 2018 से
लगातार बनी हुई है एंव वार्डवासियों द्वारा अनेको बार लिखित आवेदन नगरपरिषद एंव
तहसील कार्यालय में दिया जा चुका है। लेकिन आज दिनांक तक उचित कार्यवाही नहीं की
जा सकी है। मौके पर एमपीआरडीसी के अधिकारी पहुंचे जिन्हे आक्रोशित श्रद्धालुओं ने
वापिस कर दिया हैं वही श्रद्धालु का कहना हैं जो भी निर्णय लेना हैं आज ही प्रशासन
को लेना होगा।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086


No comments:
Post a Comment