डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने, जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 16, 2023

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने, जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

मंडला - आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM 2.0) अंतर्गत मंडला जिले के मोहगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत धनगाँव  में 14 जून को डिजिटल फाइनेंस डिजिटल ग्रामीण भारत के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला प्रबंधक माइक्रो फाइनेंस श्रीमति सीमा झारिया  के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान विकासखंड समन्वयक वित्तीय समावेशन जितेन्द्र काठिया द्वारा ग्रामीणों  को जानकारियां प्रदान की गई।  शिविर के दौरान समूहों की दीदियों व ग्रामीण जनों को डिजिटल लेनदेन (नगद रहित) के बारे में बताया गया। आजीविका मिशन द्वारा संचालित ग्राम पंचायत स्तर पर वन जीपी वन बीसी सखी के बारे में जानकारी प्रदान की। महिलाओं को बताया गया कि डिजिटल लेनदेन हेतु बचत खाता से आधार नंबर लिंक होना आवश्यक है। डिजिटल लेन-देन का मुख्य उद्देश्य नकद रहित लेनदेन है।  इसलिए डिजिटल लेन-देन  करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।  डिजिटल लेनदेन से घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है। शिविर में उपस्थित महिलाओं को  स्वयं का और परिवार के पात्र सदस्यों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) अटल पेंशन करवाने हेतु बताया गया कि आज के समय मे बीमा की जरूरत है। बीमा के क्लेम की प्रक्रिया और क्लेम हेतु जरूरी आवश्यक दस्तावेजो के बारे में बताया गया। आयुष्मान  योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्वयं सहायता समूहों के ड्यूल ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया व फायदे के बारे में बताया गया।  शिविर में उपस्थित दीदियों को डिजिटल लेन-देन के दौरान रखने वाली सावधानी व धोखाधड़ी से बचने के लिए उपाय बताए। इस दौरान सहायक विकास खंड प्रबंधक नीरज द्विवेदी, सरपंच एवं  समूहों की दीदियां उपस्थित रहीं।

 




No comments:

Post a Comment