![]() |
मोबाइल लूटने के तीन आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार |
मंडला - कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाईल लूट के तीन आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफतार कर जेल भेजा गया। बताया गया की फरियादी सत्यम सारथी पिता सुनील सारथी निवासी देवदरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जून की रात्रि 09.30 बजे नेहरू स्मारक से अपने घर देवदरा वीवो कंपनी की एंड्रायड मोबाइल से बात करते हुये पैदल जा रहा था। तभी पुलिस कंट्रोल रूम के आगे पहुँचा था कि पीछे तरफ से एक मोटर साईकिल मे 3 लडके आये और पीछे बैठे एक लड़के ने मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान लूट के आरोपियों की गिरफतारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने दो साथियो के साथ माहेश्वरी गार्डन के पास संजय नगर बिंझिया में देखा गया तीन व्यक्ति पीले काले रंग की मोडीफाई मोटर साइकिल में बैठे हुये मिले जिन्होंने पूछताछ पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये 1000-1000 रूपये बाट लेना व लूट का मोबाईल पुलिस से पकड़े जाने के डर से फेकना बताये।
तीनो आरोपियो से 1000-1000 रूपये, एक बिना नंबर की मोटर साईकिल कुल कीमती 32,000 रूपये जप्त किये गये। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया आरोपियो से अन्य चोरी व लूट की वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ कर माननीय न्यायालय मंडला में पेश किया जा रहा है। कार्यवाही में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक खुशबू बिसेन, सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर वामनकर, अशोक राणा, प्रधान आरक्षक ब्रजलाल, आरक्षक अमित गरयार, योगेश सरोते, नंदकिशोर धुर्वे, जयसिंह, नंदकिशोर, विजय, केशव, रज्जन, संतराम, सायबर सेल से आरक्षक सूर्यचंद मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment