मण्डला : आबकारी की बड़ी कार्यवाही, कार से शराब बरामद 1 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 14, 2023

मण्डला : आबकारी की बड़ी कार्यवाही, कार से शराब बरामद 1 गिरफ्तार


मण्डला (News Witness) - जिला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 13 जून को आबकारी दल द्वारा मण्डला जबलपुर रोड में गश्त एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान स्थान मण्डला रोड फूलसागर पुल के पास वाहन स्विफ्ट डिजायर क्रमांक MP20CK8028 को रोककर वाहन की चैकिंग की गयी। वाहन में अवैध रूप से 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन के पाये जाने पर वाहन को जप्त कर मौके पर उपस्थित सुशील चक्रवर्ती, उम्र 40 वर्ष निवासी शांतिनगर बिंझिया जिला मण्डला के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा 34(1), 34 (2) के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment