जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ने यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ने की कोशिश की, नायब तहसीलदार ने कार्यवाही के लिए टीआई को लिखा पत्र - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 13, 2023

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ने यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ने की कोशिश की, नायब तहसीलदार ने कार्यवाही के लिए टीआई को लिखा पत्र

 

मण्डला (News Witness)- नायब तहसीलदार बीजाडांडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घोंटा, ग्राम पंचायत खम्हेरखेड़ा पटवारी हल्का नंबर-6 रा.नि.मं. बीजाडांडी के खूंटापड़ाव जबलपुर से मंडला एनएच-30 के किनारे बसे यात्री प्रतिक्षालय को जनपद पंचायत बीजाडांडी उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव एवं जनपद सदस्य राजेन्द्र पट्टा द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के डिस्मेंटल करने की कोशिश की गई जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर रोका गया। नायब तहसीलदार द्वारा इस संबंध में थाना प्रभारी बीजाडांडी को सूचना देते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने पत्र लिखा गया।

No comments:

Post a Comment