![]() |
कमिश्नर जबलपुर ने जारी किए आदेश |
मण्डला (News Witness)- कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा 7 जून 2023 को मंडला विकासखंड के अंतर्गत सागर पंचायत के निरीक्षण के दौरान सीएम राईज स्कूल परिसर में चल रहे निर्माण/मरम्मत की गुणवत्ता निम्न श्रेणी की पाई गई। साथ ही निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री तथा चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का डीके बेडिया उपयंत्री जनजाति कार्यविभाग द्वारा निरीक्षण भी नहीं करना पाया गया। कार्य की प्रगति भी अत्यंत धीमी पाई गई। कलेक्टर मंडला ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अव्हेलना किए जाने के फलस्वरूप कमिश्नर जबलपुर संभाग को उपयंत्री श्री बेडिया के निलंबन संबंधी प्रस्ताव भेजा था।
कमिश्नर, जबलपुर संभाग द्वारा कलेक्टर मंडला से प्राप्त प्रस्ताव के
आधार पर उपयंत्री डीके बेडिया को शासकीय कर्तव्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही
बरतना पाया। कमिश्नर, जबलपुर संभाग ने उपयंत्री श्री बेडिया को शासकीय कार्य के
प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के नियम-9 के प्रावधानों के तहत तत्काल
प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री बेडिया का
मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, मंडला नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की
नियमानुसार पात्रता होगी।


No comments:
Post a Comment