मंडला - घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार युवती का पैर टूट गया है। बताया गया कि बाइक सवार घुघरी समनापुर निवासी गुलशन गोस्वामी जो घुघरी में ही एम्बुलेंस चालक था, वह घुघरी से सलावह की ओर अपनी साली को छोडऩे जा रहा था।
इसी दौरान गुलशन गोस्वामी व उनकी साली को सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुलशन गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई और बाईक में बैठी गुलशन की साली का पैर टूट गया।
युवती को
उपचार के लिए जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया। जहां उपचार के बाद युवती
को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस जाच में जुटी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment