मण्डला : बिछिया विधानसभा में आयोजित हुआ कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, April 28, 2023

मण्डला : बिछिया विधानसभा में आयोजित हुआ कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण


मण्डला - प्रदेश में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर मण्डला जिले में कांग्रेस संगठन ने अपनी पूरी ताकत से बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। मंडलम सेक्टर गठन व प्रशिक्षण के बाद, जिला कांग्रेस ने बूथ स्तर पर अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस का पहला फोकस मतदाता सूची पर है जिसे लेकर जिले के सभी 940 पोलिंग बूथ में कांग्रेस ने अपने बीएलए नियुक्त कर दिए हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं बूथ में वोटरों की पहचान के साथ बूथ कमेटियों का गठन प्राथमिकता आधार पर किया जा रहा है। इस हेतु विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर बीएलए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 

गुरुवार को बिछिया विधानसभा के बिछिया मुख्यालय में बीएलए प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जिला प्रभारी आरिफा खानुम ने विधानसभा के सभी 301 बीएलए को पुनरीक्षण कार्यक्रम में किये जाने कार्य व नियमों की जानकारी देने के साथ मिशन 2023 के लिए बनाई गई रणनीति से अवगत कराया। वहीं पुनरीक्षण कार्यक्रम के सह प्रभारी श्री चौरसिया ने भी बीएलए के कार्य व दायित्वों को बताने के साथ सभी का मार्गदर्शन किया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि मिशन 2023 का संकल्प मतदाता सूची शुद्धिकरण के बाद ही सफल हो सकता है। इसके लिए मेरे सहित संगठन के हर एक कार्यकर्ता को अपना अपना बूथ मजबूत करना होगा। बीएलए का दायित्व सबसे बड़ा है वही बूथ का रणनीति कार भी है। बूथ कमेटियों का गठन पन्ना प्रभारी बनाया जाना और वोटरों को चिन्हित करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास भी है कि आप सभी अपनी जी तोड़ मेहनत से कमलनाथ को मप्र का मुख्यमंत्री बनाएंगे। 

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी व जिला संगठन मंत्री सुकीर्ति भूषण जैन, जोश सिंह ठाकुर, अशोक ज्योतिषी, शिवानंद गोस्वामी, रागिनी परते आदि ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी बातें रखीं। इस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछिया अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, घुटास अध्यक्ष हरि कुलेश, घुघरी अध्यक्ष अरविंद कुशराम, मवई अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा, बोधु मरावी, अंजनियां अध्यक्ष रामभजन पटेल, शकुना उइके सहित विधानसभा के सभी 27 मण्डलमों के अध्यक्ष, 62 सेक्टर अध्यक्ष व 301 बीएलए सहित कांग्रेस संगठन के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment