![]() |
सरस्वती दीदी ने पाटेश्वरधाम की ओर से हिंदू सेवा
परिषद् के सदस्यों को किया सम्मानित |
मंडला. सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ.
कथा का वाचन देश की जानी मानी कथा वाचिका दीदी सरस्वती मिश्र ने किया कथा के दौरान
दीदी के द्वारा सनातनियों को अपने धर्म के प्रति समर्पण के लिये प्रेरक वृतांतों
का वर्णन की. नर्मदा तट रिपटा घाट में मंगलवार 21फरवरी से आयोजित इस कथा को सुनने श्रोताओं की भीड़
प्रतिदिन रही जिसका समापन 27 फरवरी
सोमवार को हुआ. समापन की बेला में हिंदू सेवा परिषद् मंडला के सदस्यों के द्वारा
दीदी सरस्वती मिश्र को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया गया. सरस्वती
दीदी ने भी पाटेश्वरधाम की ओर से आशिर्वाद स्वरूप भगवा वस्त्र भेंट किया. हिंदू
सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष डॉ.संतोष कछवाहा ने बताया कि सरस्वती दीदी हिंदू
सेवा परिषद् की संरक्षिका भी हैं और हिंदू सेवा परिषद् के अनेकों कार्यक्रमों में
न केवल दीदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है बल्कि मंडला और निवास के कार्यक्रम
में दीदी जी ने स्वयं सम्मिलित होकर युवाओं को धर्म के प्रति जागरुक किया है.दीदी
जी ने हिंदू सेवा परिषद् के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को आशिर्वाद देते हुए
रामकाज में लगे रहने को कहा है. इस दौरान हिंदू सेवा परिषद् मंडला जिलाध्यक्ष
डॉ.संतोष कछवाहा, मठ मंदिर
संरक्षण प्रमुख दुर्गेश गिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश सिहोसे, वरिष्ठ सदस्य जमुना प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य
उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment