मण्डला : बोलेरो वाहन से व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बने संजू, उद्यम क्रांति योजना से मिला लाभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, January 12, 2023

मण्डला : बोलेरो वाहन से व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बने संजू, उद्यम क्रांति योजना से मिला लाभ

मंडला - मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मिली मदद के चलते जिले के ग्राम सेमरखापा निवासी संजू भारतीया अब आत्मनिर्भर हो गये हैं। इस योजना से मिले 8 लाख 95 हजार रुपये के लोन से उन्होंने नया बोलेरो पिकअप वाहन खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू किया है।


संजू कहते है कि मैं हायरसेकेण्डरी तक पढ़ाई ही कर पाया हूं और बहुत समय से बेरोजगार था। मेरा अपना कोई धंधा या रोजगार नहीं था लेकिन मैं अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता था, परंतु आर्थिक कठिनाईयों के कारण कोई भी काम शुरू नहीं कर सका। संजू का कहना हैं कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिलते ही उनके जीवन में स्वरोजगार की उम्मीद जागी। संजू कहते है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन किया और मुझे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में पंजाब बैंक से करीब 8 लाख 95 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुअ जिससे मैंने वाहन खरीदा। वाहन से अब मैं अनेक कार्य किराए के आधार पर कर रहा हूं। मैं अब अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर पा रहा हूं। अब मेरी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। संजू भारतीया ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मिली मदद के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है।


No comments:

Post a Comment