रात के अंधेरे में बिगड़ी कार, दिमाग चलाकर किया डायल 100 मिली मदद - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, January 12, 2023

रात के अंधेरे में बिगड़ी कार, दिमाग चलाकर किया डायल 100 मिली मदद

मंडला - जिला के थाना बम्हनी के अंतर्गत सुभरिया गाँव के पास रात्री के समय एक कार खराब हो गई कार सवारों को रात्री में कोई सहायता नहीं मिलने पर पुलिस सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-01-2023 को रात्रि 10:07 बजे सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि लोकेश तेकाम ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर जानकारी दी की उनके दोस्त की कार सुभरिया गाँव के पास खराब हो गयी है, आसपास से कोई मदद नहीं मिलने पर उनके दोस्त ने लोकेश तेकाम को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 स्टाफ द्वार रात्रि में परिवार के सदस्यो को डायल-112/100 वाहन से बम्हनी में उनके रिस्तेदार के यहाँ छोड़ा गया। परिवार के सभी सदस्यो द्वारा डायल-112/100 सेवा एवं पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment