![]() |
आयुर्वेद, होम्योपैथी पद्धति से किया गया उपचार, वितरित की दवाईंयां |
मंडला - शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदमी द्वारा जिला आयुष अधिकारी मंडला डॉ. गायत्री अहाके के निर्देशन में नि:शुल्क आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम हिरदेनगर में किया गया।
नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर में 758 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथी पद्धति से जांच उपचार किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर औषधि वितरण किया गया।
बताया गया कि प्रति माह आयुष विभाग द्वारा आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का संचालन शिविर प्रभारी डॉ. ऋचा धुर्वे ने किया।
शिविर में डॉ. रितेश गुप्ता, डॉ कविता, डॉ. दिलीप झरिया, डॉ अनिल, डॉ. शेर सिंह, डा.ॅ मनोज, औषधि संयोजक रुकमणि रौटिया, नन्द किशोर मरावी,
लक्ष्मण जांघेला, नेहा श्रीवास, योग प्रशिक्षक अर्जुन जंघेला, यशोदा कुशवाहा, मीरा बाई चौधरी आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment