पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, November 30, 2022

demo-image

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

मण्डला - मध्यप्रदेश में नक्सल उन्मुलन में तैनात हाकफोर्स के जवानों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।  मंडला व बालाघाट  जिले की पर मोतीनाला थाना के सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में नक्सली एनकांउटर की खबर सामने आ रहीं है। जहां पर हाकफोर्स व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया गया है और एक घायल होने की प्रारंभीक जानकारी मिल रहीं है। वही जानकारी अनुसार बता दे की कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन में आज सुबह मुखबिरी से जानकारी मिलते ही हाकर्फोस की टीम सुपखार के जंगल पहुंची जहां पर दजर्नो नक्सली होने की जानकारी मिली थी।  नक्सली देख दोनो ओर से फायरींग प्रांरभ हो गई, जिसमें नक्सली कमांडर को मार गिराया जिसके पास से एके 47 रायफल मिली है, वहीं एक अन्य नक्सली में मारा गया है और एक नक्सली को गोली लगी होने से घायल होने की जानकारी मिल रहीं है। जिसकी सघन तलाशी जारी है, मारे गये नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली होना बताया जा रहा है। जानकारी लग रहीं है कि मारे गये नक्सलियों की जानकारी मिलते ही बालाघाट जॉन के आईजी और एसपी सहित मंडला जिले के एसपी भी मौके पर पहुंच गये है, और अग्रीम कार्यवाही की जा रहीं है।



No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *