मण्डला - राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) मंडला-रायपुर पर पारिवारिक
विवाद के चलते दामाद ने ससुर की कार में तोड़फोड़ कर मारपीट की और अपनी पत्नी को
लेकर चला गया। मंडला निवासी एक परिवार कवर्धा (छत्तीसगढ़) न्यायालय में चल रहे मामले
को लेकर गया हुआ था। जहां से लोटते समय राष्ट्रीय
राजमार्ग सिझौरा हालोन चारटोला के पास तक दामाद ने ससुर की कार का पीछा करते हुए पहले
तो कार को जबरन रुकवाई और परिवारजनों से मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी
और दामाद ने अपनी पत्नी को जबरन कार में बैठाकर कवर्धा ले गया है। पीड़ित परिवार
के द्वारा बिछिया पुलिस को जानकारी दी गई। टोल नाका में लगे सीसीटीव्ही की मदद से पुलिस
जांच कर रही है। हालोन चारटोला का क्षेत्र गढ़ी थाने का है और सिझोरा क्षेत्र बिछिया
पुलिस का है, फिलहाल बिछिया पुलिस जाँच में जुटी।
मंडला : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सिविल सर्जन को किया निलंबित....देखे वीडियो
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment