विधायक देवसिंह सैयाम के प्रयास से नगर विकास के लिए मिली 1 करोड 24 लाख की स्वीकृत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 7, 2022

विधायक देवसिंह सैयाम के प्रयास से नगर विकास के लिए मिली 1 करोड 24 लाख की स्वीकृत



मण्डला - मण्डला नगरपालिका क्षेत्र के सौदर्यीकरण एवं नर्मदा संगम महाराजपुर की मूलभूत आवश्यकता तथा मुक्तिधाम के विकास कार्य की लंबे अरसे से जनमांग को दृष्टिगत रखते हुए मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम के प्रयास से अधोसंरचना विकास कार्य के तहत विशेष निधि मद से 1 करोड 24 लाख रूपये की सैद्वांतिक स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा प्रदान की गयी है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि प्रस्तावित कार्य जिसमें महाराजपुर मुक्तिधाम में 14 लाख रूपये की राशि से शवदाह निर्माण कार्य, महाराजपुर पुलिस थाना से बजरंग चौराहा तक रोड के दोनों ओर पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य हेतु 35 लाख 50 हजार, संगम घाट महाराजपुर में तीर्थ यात्रियों के लिए 20 लाख रूपये की लागत से मॉडल रसोई निर्माण कार्य एवं पंडित दीनदयाल चौंक (चिलमन चौंक) से बिंझिया तिराहे तक रोड के दोनों ओर पेवर ब्लॉक 54 लाख पचास हजार की राशि स्वीकृत कर विकास कार्य किये जायेंगे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment