![]() |
आरटीओ एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई |
मण्डला - आरटीओ एवं यातायात पुलिस ने आज चौराहे पर जाम लगाने वाली बसों आटो को चिन्हित कर चलानी कार्रवाई की एवं उन्हें समझाइश दी। यातायात पुलिस एवं आरटीओ ने आज बस स्टैंड, लालीपुर, बिंझिया एवं चिलमन चौक पर अनावश्यक खड़ी बसों एवं ऑटो पर कार्रवाई की एवं वाहनों के कागजात चेक कर वाहन चालकों को समझाइश दी।
आरटीओ विमलेश गुप्ता ने बताया कि बस चालकों के द्वारा निर्धारित स्टॉपेज पर बस ना रोक कर अन्यत्र कहीं पर भी बस रोक कर यातायात को बाधित किया जाता है जिससे आमजन को परेशानी होती है इसे दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार कार्रवाई लगातार भी आगे भी की जाएगी उन्होंने बस संचालकों से यात्रा व्यवस्था मैं सहयोग हेतु कहा है। ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि पूर्व में ऑटो चालकों बस चालकों की बैठक ली जाकर उन्हें व्यवस्था में सहयोग करने हेतु समझाइश दी गई है एवं शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग हेतु अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment