मंडला - जिले के 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर बेमियादी हडताल पर चले गये है। पहले दिन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियो के हडताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। हडताल में जिला स्तर से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र तक के कर्मचारी शामिल है। संगठन का कहना है कि मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हडताल जारी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक प्रांतीय आव्हान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 5 जून 2018 की नीति लागू करने, संविदा कर्मचारियो को नियमित किया जाने, सीएचओ को एमएलएचपी केडर में नियमित करने, जिनके केडर नहीं है उनके लिए केडर बनाकर नियमित करने, 90 प्रतिशत वेतनमान दिये जाने, सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्स की जगह एनएचएम में लिये जाने समेत अन्य मांग शामिल हैं। 15 दिसंबर से प्रारंभ हुई बेमियादी हडताल के पहले दिन मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें मुख्यमंत्री से नियमित किये जाने की मांग की है। जिला मुख्यालय मंडला में पूरे जिले से आये संविदा कर्मी बडी संख्या में मौजूद रहे। प्रतिदिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment