मंडला - आज बुधवार को रपटा पुल से करीब 11:30 बजे एक महिला ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।
जिसकी जानकारी नदी में मौजूद लोगों द्वारा एसडीआरएफ को दी गयी. एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर महिला कों नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार महिला संजय नगर निवासी है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा एम्बुलेस से जिला अस्पताल पर महिला को भर्ती कराया गया एवं उसके परीजन से सम्पर्क कर उसकी माँ के सुपुर्द किया गया।
इस दोरान रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ टीम से हवलदार कोमलसिंह, सेनिक अजीत, सन्नी श्रीवास, सदीप, सदन कुमार, तीरथ एवं पुलिस आरक्षक रामचंद मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment