'जनजातीय गौरव दिवस' पर आदिवासी सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा आदिवासी प्राकृतिक कलेवा का स्टॉल लगाया गया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, November 16, 2022

'जनजातीय गौरव दिवस' पर आदिवासी सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा आदिवासी प्राकृतिक कलेवा का स्टॉल लगाया गया

मण्डला - भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर जनअभियान परिषद एवं आदिवासी सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा आदिवासी प्राकृतिक कलेवा का स्टॉल लगाया गया। 

जिसमें मक्के का पेज, मक्के की रोटी, चना भाजी, चेंच भाभी, राई भाजी, डुभरी, लाटा, कुटकी खीर, कोदो भात, महुवा का लड्डू, गुलगुला आदि का स्टॉल लगाया गया। 

इस दौरान स्टॉल में श्रीमति पुष्पा तेकाम, संतोषी धुर्वे, वंदना मरावी तेकाम उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment