मण्डला - गौरव दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे बैगा-बैगी चौक में पारंपरिक जनजातीय परिधानों से सुसज्जित जिलेवासी एकत्र हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं मुख्यालयवासी भी पारंपरिक परिधानों में बैगा-बैगी चौराहा पहुंचे।
चौक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम एवं कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैगा समाज के प्रतीक मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।
साथ ही 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस तथा आदिवासी जननायक बिरसामुंडा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। रैली में बैगा जनजातीय के प्रतिनिधि एवं सदस्यों ने परंपरागत सुंदर वस्त्र एवं आभूषण पहनें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम भी जनजातीय परिधानों में शामिल हुए। कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम एवं जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड भी परंपरागत जनजातीय परिधानों एवं गहनों में शामिल हुए। यह रैली बैगा-बैगी चौक से परंपरागत जनजातीय वाद्ययंत्रों की धुनों पर पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित गौरव दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन भी जनजातीय परिधानों में शामिल हुए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment