मण्डला - गौरव दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत 15 नवंबर को भव्य चुनरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश एवं चुनरी यात्रा प्रातः लगभग 11 बजे राजराजेश्वरी वार्ड से प्रारंभ हुई तथा शहर के प्रमुख मार्गों उदयचौक-रेडक्रॉस-बैगा-बैगी-नेहरू स्मारक से होते हुए रपटाघाट में समाप्त हुई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं नगरवासी शामिल हुए। कलश एवं चुनरी यात्रा का विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों द्वारा अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया एवं पुष्पवर्षा की गई। कलश एवं चुनरी यात्रा भक्ति गीतों के साथ रपटाघाट में समाप्त हुई जहां माँ नर्मदा की पूजा के पश्चात चुनरी अर्पित की गई।
कलश यात्रा का प्रारंभ राजराजेश्वरी वार्ड से गोलाकार आकृति के साथ आकर्षक रूप में हुआ। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्वेता तड़वे,
सहायक संचालक रोहित बड़कुल, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव एवं मनीषा तिवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलश एवं चुनरी यात्रा की अगवानी की एवं चुनरी अर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment