मण्डला - 14 एवं 15 नवंबर को मंडला जिले में गौरव दिवस का गरिमामय आयोजन हुआ। 2 दिवसीय इस आयोजन में अनेक कार्यक्रमों के श्रृंखलाबद्ध आयोजन हुए। 15 नवंबर की शाम को गौरव दिवस आयोजन के मुख्य समारोह का आयोजन हुआ।
पुलिस लाईन मंडला में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले तथा जिले के बाहर के प्रख्यात कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से जनमानस का दिल जीता। मुख्य समारोह में जनजातीय सांस्कृतिक मेले और विभागों के स्टॉल लगाए गए।
इस मेले में जनजातीय संस्कृति के परिचय पर
आधारित गतिविधियां आयोजित हुई। मुख्य समारोह में जनप्रतिधि, जिला, पुलिस, वन सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी और दर्शक
उपस्थित थे।
विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति से बंधा समा
गौरव दिवस के समापन समारोह में जिले तथा जिले के बाहर के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस ने खूब तालियाँ बजाई।
इसी प्रकार नटराज
नृत्य समूह द्वारा माँ नर्मदा की स्तुति, सरस्वती आराधना और सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत
किया गया। इस दौरान संपूर्ण समारोह माँ नर्मदा की भक्ति से सराबोर हुआ। जिले की
उभरती हुई गायिका अवनि वर्मा ने राजस्थानी लोक संगीत पर आधारित प्रस्तुति से
दर्शकों की सराहना बटोरी।
जनजातीय नृत्य ने बिखेरी विविधता की छटॉ
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित गौरव दिवस के समापन समारोह के मुख्य
कार्यक्रम में जिले एवं बाहर के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया।
मंडलावासियों ने कलाकारों का ताली बजाकर अभिवादन किया। मंडला जिले के बैगा
संस्कृति का परिचय कराने वाले दल ने सोनसाय बैगा के नेतृत्व में बैगा नृत्य की
प्रस्तुति दी। रंग-बिरंगे परिधानों एवं आभूषणों से सजे बैगा नृतक दल के सदस्यों की
एकरूपता से संपूर्ण समारोह अभिभूत हुआ।
लेजर-शो में दिखे मंडला के अलग-अलग रूप
पुलिस लाईन मंडला में आयोजित लेजर-शो गौरव दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। लेजर-शो ने अपनी रंग-बिरंगी किरणों से उपस्थितजन समूह को हतप्रभ किया। लेजर-शो में मंडला जिले की पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक तथा वन्यजीवन का परिचय का प्रदर्शन किया गया।
लेजर-शो में माँ नर्मदा की यात्रा, मंडला जिले का गौरवशाली इतिहास तथा मंडला जिले की पहचान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सहित वन्यजीवन को खूबसूरती से दिखाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने गौरव दिवस के आयोजन के लिए जिला प्रशासन के पूरे टीम की सराहना की।
कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने आयोजन में सहभागिता के लिए नगरवासी एवं जिलेवासियों का अभिवादन
किया। एडीएम मीना मसराम ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया। जिला प्रशासन
द्वारा कलाकारों, जिलाधिकारियों एवं आयोजन के सहयोगियों को मंच से सम्मानित किया गया। छोटे
रपटापुल पर हुए आतिशबाजी से 2 दिवसीय गौरव दिवस आयोजन का रंगारंग समापन हुआ।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment