हज उमराह पर जाने वाले लोगो का किया गया इस्तकबाल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, November 29, 2022

हज उमराह पर जाने वाले लोगो का किया गया इस्तकबाल

मंडला -  नगर में आरज़ू ए काबा टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के ऑनर हाजी जैनुल के घर में हज उमराह पर जाने वाले लोगो के इस्तकबाल स्वागत के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था. जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा एवं साथ में शहर के सभी वार्डो के पार्षद गढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ. जहां हज कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपालिका उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया और इनके द्वारा यात्रियों को पवित्र यात्रा में जाने वाली टिकट, वीजा, गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम का समापन कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हाजी मो गनी, अब्दुल गनी, हाजी सरफराज, एस एन अली, हाजी जावेद, मतीन खान, अकील खान, जाकिर खान, मौलाना सोहराब आलम, वसीम मिर्जा आदि मौजूद रहे।

































No comments:

Post a Comment